बस्तर

छत्तीसगढ़: मधुमक्खी हमले में 1 मृत

जगदलपुर | समाचार डेस्क: एनएमडीसी के निर्माणाधीन नगरनार प्लांट में मधुमक्खियों के हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है. मधुमक्खियों के हमले में 6 अन्य मजदूर घायल हो गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पेटिंग का काम रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. जिससे वहां काम कर रहे उत्तरप्रदेश के फरीदपुर का 22 वर्षीय मजदूर तसलीम शाह 35 फीट उपर से कूद गया.

तसलीम वहां 35 फुट उपर बंधे चैली पर काम कर रहा था. नीचे मौजूद लोग उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई.

वहीं सोमपाल, अजय, राजू, मनोज, मोहनीश, रामसिंह घायल हो गये हैं. इनमें से राजू और रामसिंह को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल जगदलपुर में भर्ती कराया गया है. बाकी के चार मजदूरों को प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

एक अन्य घटना में आदेश्वर एकेडमी में मधुमक्खियों के हमले से एक दर्ज छात्र-छात्रायें व शिक्षक घायल हो गये हैं.

error: Content is protected !!