छत्तीसगढ़सरगुजा

ग्रह-नक्षत्र से होगी बारिश-गृहमंत्री

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री बारिश के लिये ग्रह नक्षत्र को जिम्मेवार मानते हैं. गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का समय बदल रहा है और ग्रह नक्षत्र भी बदल रहे हैं. इसलिये छत्तीसगढ़ में बारिश होगी.

गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि राज्य में सूखे जैसे हालात हैं और विपक्षी दल कांग्रेस नहरों से पानी छोड़े जाने के लिये आंदोलन कर रही है. पिछले सप्ताह गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थी.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की फिक्र ही नहीं है कि राज्य के किसान सूखा, अकाल और दुर्भिक्ष झेलने के लिये अभिशप्त हो गये हैं.

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने फिर से दुहराया है कि राज्य में सूखे की स्थिति नहीं है. कौशिक का कहना है कि राज्य में दो दिन बारिश हुई है, इससे किसानों में उम्मीद की लहर लौटी है. उन्होंने फिर से बारिश होने की संभावना जताई है.

error: Content is protected !!