छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव मामले में नोटिस जारी

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संसदीय सचिव मामले में नोटिस जारी किया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य में संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में छत्तीसगढ़ शासन तथा मुख्यमंत्री को नोटिस जारी करते हुये राज्य में संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बारे में जवाब मांगा है.

मंगलवार को राकेश चौबे की याचिका पर सुनवाई करते हुये छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है. जिनमें अम्बेश जांगड़े, लाभचंद बाफना, लखन देवांगन, मोतीराम चन्द्रवंशी, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, शिवशंकर पैकरा, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, तोखन साहू, श्रीमती चंपा देवी पावले, गोवर्धन सिंह मांझी तथा राजू सिंह क्षत्री शामिल हैं.

छत्तीसगढ़: आठ संसदीय सचिव नियुक्त

संसदीय सचिव उज्जवला के गरीबों में

‘आप’ संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द

रमन गलत या पार्टी बतायें- कांग्रेस

महापौर-पार्षदों का मानदेय-भत्ता बढ़ा

छत्तीसगढ़ में 19 को लाल बत्ती

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले दिल्ली में संसदीय सचिवों की नियुक्ति का मामला गर्मा गया था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली सरकार के संसदीय सचिवों को लाभ के पद से बाहर रखने के विधेयक को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था.

उसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द कर दी थी.

error: Content is protected !!