छत्तीसगढ़: अनिवार्य होगा हेलमेट
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शीघ्र ही दोपहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट अनिवार्य किया जायेगा. शनिवार को मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने इसका निर्देश दिया है.
इसके अलावा स्कूल, कॉलेज तथा ट्यूशन जाने वाले विद्यार्थियों को भी सड़ सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का अभियान चलाया जायेगा. वाहन बिक्री करने वाले डीलरों के सामाजिक सुरक्षा दायित्व फंड का इसके लिये उपयोग किया जा सकता है.
वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में जाने वाली जाने ज्यादातर सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से होती है. हेलमेट पहनने से सिर में चोट लगने की संभावना क्षीण हो जाती है.
One Helmet – Save our Life