छत्तीसगढ़: बैंकों में ‘सुनामी’
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बैंकों में गुरुवार को सुबह से ‘सुनामी’ के समान ग्राहक उमड़ पड़े. बैंकों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा करवाने के लिये सबसे ज्यादा लोग पहुंचे. लोग रोजमर्रा के काम चलाने के लिये भी नये जारी हुये नोट लेने के लिये बैंक पहुंचे.
खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर शहर में गुरुवार को करीब 90 करोड़ रुपयों के पुराने नोट जमा किये गये. इसके अलावा करीब 12 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले गये.
बिलासपुर शहर में 85 बैंक हैं जिनमें सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान कई बैंकों में अव्यवस्था भी देखने में आई. लोग अपनी पारी आने के इंतजार में घंटो खड़े रहे.
सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते रहे. ट्विटर पर #PaisaPaisaNaRaha टॉप ट्रेंड में शामिल रहा.