बस्तर

छत्तीसगढ़: बस्तर में तेज बारिश

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. दोपहर तीन बजे तक इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. जिला प्रशासन ने अंचल के बाढ़ प्रभावितों ढ़ाई दर्जन गांवों में राजस्व व स्वास्थय विभाग के दलों को सकर्त कर दिया है.

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने नगर सेना के गोताखोर भी नगरनार और जगदलपुर में इंद्रावती नदी के इर्द-गिर्द तैनात कर दिए गए हैं.

नदी-नालों के उफान पर आने के कारण अंदरूनी क्षेत्रों के कई सड़क मार्ग बाधित हैं. करपावंड-जैबेल, जैबेल-भानपुरी, लोहंडीगुड़ा-गढ़िया, नानगूर-नेतानार, जगदलपुर-कलचा आदि मार्ग मंगलवार देर रात से बाधित हैं. यहां नालों का पानी पुलों के उपर से बह रहा है.

प्रशासन ने भेजापदर, बेलगांव, टलनार, मधोता, रोतमा, भैंसगांव, पथरलीपारा आदि गांवों के लोगों को राहत शिविरों में जाने को कह दिया है. दरभा, लोहंडीगुड़ा और जगदलपुर ब्लाकों के अंदरूनी इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब बताई जा रही है. कई जगहों पर पेड़ों के भी उखड़ने की जानकारी सामने आई है.

error: Content is protected !!