छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य बीमा में 304 करोड़ का घोटाला
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 300 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है. राज्य सरकार ने निजी बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिये 333 रुपये के प्रीमियम के बजाये 881 रुपये प्रति परिवार प्रीमियम का भुगतान का निर्णय लिया है. सरकार के इस क़दम से आम आदमी के टैक्स के खून-पसीने की 304,70,22,462 रुपये बीमा करने वाली कंपनी बजाय एलयांज को यूं भी सरकार भुगतान करेगी. इस भुगतान में भी भारी भ्रष्टाचार की आशंका है.
छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार 30 हज़ार रुपये तक का भुगतान करती है. लेकिन साल भर पहले सरकार ने इसे 50 हजार रुपये करने का ऐलान किया था. अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है. लेकिन बीमा कंपनी को 30 हज़ार रुपये पर 333 रुपये के प्रीमियम के बजाये 50 हज़ार रुपये के हिसाब से 881 रुपये देने का निर्णय लिया है. इस तरह बीमा कंपनी को मुफ्त में ही प्रति परिवार 548 रुपये मिल रहे हैं. राज्य में जिन 55 लाख 62 हज़ार 290 परिवारों के पास स्मार्ट कार्ड हैं, उनके नाम पर सरकार 185,22,42,570 रुपये के बजाये बीमा कंपनी को 490,03,77, 490 रुपये का भुगतान का निर्णय लिया है.
यह तब है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीमा कंपनियों से 30 हज़ार और 50 हज़ार रुपये की बीमा के लिये अलग-अलग टेंडर आमंत्रित किये थे. पिछले महीने 13 जून को आयोजित सरकार की प्री-बिड मीटिंग के मिनट्स भी यही बताते हैं. सवाल यही है कि अगर सरकार 30 हज़ार रुपये का ही बीमा कर रही है तो प्रीमियम का भुगतान 50 हज़ार रुपये की बीमा पर करने का निर्णय किस आधार पर लिया गया?
दिलचस्प ये है कि निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिये राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार का जो खेल खेला है, उसमें सारे नियम-कानून और तथ्यों का ताक पर रख दिया गया है. अगर छत्तीसगढ़ में सरकार स्मार्ट कार्ड से 50 हज़ार रुपये प्रति परिवार का बीमा देती है तो भी बीमा कंपनी को प्रीमियम के तौर पर 881 रुपये का भुगतान भ्रष्टाचार के बड़े खेल की ओर इशारा करती है.
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में डेढ़ लाख रुपये के बीमा के लिये सरकार केवल 333 रुपये का भुगतान करती है. इसी तरह पंजाब में सरकार 50 हज़ार रुपये के बीमा के लिये 386 रुपये का भुगतान करती है. इसी तरह उत्तराखंड में सरकार सवा लाख रुपये के लिये 345 रुपये का भुगतान करती है.