छत्तीसगढ़: ओलावृष्टि से फसल तबाह
अंबिकापुर | संवाददाता: सोमवार को हुये ओलावृष्टि से सरगुजा में 1000 एकड़ की खड़ी फसल तबाह हो गई है. छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में सोवमार को बारिश हुई तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई. इससे सरगुजा संभाग के लुण्ड्रा, बतौली के लगभग 30 गांवों के 1000 एकड़ की फसल तबाह हो गई है.
तबाह हुये फसलों में खरीफ की फसल मटर तथा अरहर भी शामिल है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से मदर तथा अरहर के फसलों के फूल झड़ गये हैं जिससे दुबारा उत्पादन संभव नहीं है. सरगुजा के तीन विकासखंड़ों पर ओलावृष्टि का कहर टूटा है.
अरहर, मटर तथा सरसों के अलावा 500 एकड़ में फैले साग-सब्जी भी खराब हो गये हैं.
सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सूची बनाने तथा क्षति का आकलन करने तहसीलदार, पटवारी समेत राजस्व अमले को निर्देश दिये हैं.