नक्सलवाद के लिए सरकार जिम्मेदार
रायपुर | एजेंसी: राज्य सभा सांसद मोहसिना किदवई ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सलवाद के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ने आदिवासियों की उपेक्षा की है. यही कारण है कि बस्तर इलाके में नक्सलवाद पनपा है. उन्होंने बीते दिनों जीरम घाटी में हुए नक्सली हमले के लिए भी प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया.
कांग्रेस भवन में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए किदवई ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में पहुंची किदवई ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ असुरक्षा का माहौल है. बहन-बेटी और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
लगातार प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. स्कूली बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. झालियामारी आश्रम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार परिवर्तन की लहर है और इसका रुझान प्रथम चरण के मतदान में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है.