छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 90 फीसदी डीए

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ शासन ने सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान मूल वेतन के 90 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता (डीए) देने का निर्णय लिया है. रमन सिंह सरकार के इस फैसले से राज्य के ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा.

इस वित्तीय वर्ष में यह दूसरी बार है जब राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे पहले सरकार ने मई महीने में महंगाई भत्ते में 8 फीसदी की वृद्धि की थी जिससे वह 80 फीसदी हो गया था.

राज्य सरकार से शनिवार को लिए निर्णय के बाद यह दर बढ़ कर मूल वेतन की 90 फीसदी हो गई है जिससे कि सरकारी कर्मचारियों को न्यूनतम छह सौ रुपए से लेकर अधिकतम छह हज़ार हुए प्रतिमाह का फायदा होगा. राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान 1 जुलाई 2013 से बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा.

विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए इस निर्णय से राज्य सरकार के खजाने पर करीब ढाई सौ करोड़ का फायदा होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बजट सत्रध में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा.

error: Content is protected !!