छत्तीसगढ़

उषा नोर्गे को नौकरी मिली

जांजगीर-चांपा | संवाददाता: मुलमुला थाने में पुलिस कस्टडी में मृत सतीश नोर्गे की पत्नी उषा नोर्गे को राज्य सरकार ने नौकरी दे दी है. उषा नोर्गे को उऩके गृह ग्राम नरियरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है.

लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव अंबेश जागड़े ने शनिवार ग्राम नरियरा पहुंचकर श्रीमती उषा नोर्गे से उनके घर में मुलाकात की और उन्हें नियुक्ति आदेश सौंपा.

कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन ने 30 सितम्बर को यह नियुक्ति आदेश जारी किया था.

नियुक्ति आदेश के साथ ही श्रीमती उषा नोर्गे को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत राहत राशि की पहली किश्त में चार लाख 12 हजार 500 रूपये का चेक भी सांसद श्रीमती पाटले और संसदीय सचिव जांगड़े द्वारा सौंपा गया.

आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि दूसरी किश्त में उन्हें इतनी ही राशि और दी जायेगी.

error: Content is protected !!