छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

दिल्ली से चल रही छत्तीसगढ़ की सरकार- पायलट

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था, बिजली कटौती के साथ ही दर में बढ़ोतरी, बलौदाबाजार हिंसा, फर्जी नक्लली मुठभेड़ जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया.

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंडरी- मोवा मार्ग पर इकट्ठा हुए और विधानसभा की ओर कूच किए.

कार्यकर्ता पहले बैरिकेड्स को तोड़कर दूसरे बैरिकेड्स तक आगे बढ़ गए थे, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने वाटर कैनन का भी उपयोग किया.

विधानसभा घेराव में करीब 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

कांग्रेस विधानसभा घेराव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे. पुलिस ने पंडरी के पास मार्ग को डाइवर्ट करते हुए कई बैरिकेट्स लगाए थे.

बता दें कि शहर के बीच में सभा और विधानसभा घेराव की अनुमति कांग्रेस को नहीं मिली थी. कांग्रेस ने पंडरी के मंडी के पास अपनी सभा रखी गई थी.

सभा को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्‍वज साहू ने संबोधित किया.

इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में जिस तरह से हर दिन घटनाएं हो रही हैं, अपराध आसमान छू रहा है. ऐसी घटनाएं जो कभी नहीं होतीं थी, इस राज्य में हो रही हैं.

कानून व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है और मुझे लगता है कि सरकार का ध्यान शासन पर नहीं है, उनका ध्यान सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाने, कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है.

मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठाने के लिए, उन मांगों के साथ सरकार को जगाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार रायपुर से नहीं चल रही है, दिल्ली से चल रही है.’

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘जगह -जगह बैरिकेड लगाए गए हैं. कांग्रेस नेताओं को रोकने का काम किया गया, फिर भी यहां हजारों कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

आज कोई भी वर्ग बीजेपी की सरकार में सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के प्रायोजित आकंड़ों में विश्वास नहीं करते.

रायपुर में 4 बार गोली चल गई, व्यापारी से प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की जा रही है. यह सब मंत्रियों के सरंक्षण में सब हो रहा है. बीजेपी की सरकार को कानून की कोई चिंता नहीं है.’

लोग हुए परेशान

विधानसभा जाने से रोकने के लिए पुलिस ने लोधीपारा के पास तीन बेटिकेट्स लगाए थे. सुबह से ही पंडरी रोड को बंद कर दिया गया था.

इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों को भी सामना करना पड़ा.

ट्रैफिक डायवर्सन के कारण शंकरनगर, पंडरी, देवेंद्र नगर, लोधीपारा चौक, मोवा रोड पर दिनभर जाम लगा रहा.

विधानसभा चुनाव में हार के बाद यह कांग्रेस का अभी तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन था.

error: Content is protected !!