छत्तीसगढ़बिलासपुर

गौरांग केस: PMO ने जानकारी मांगी

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई गौरांग की मौत पर पीएमओ ने राज्य के मुख्यसचिव से जानकारी मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र जारी करके गौरांग बोबड़े की मौत पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है.

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल के टीडीएस बार में पार्टी के बाद 21 जुलाई की रात गौरांग बोबड़े की लाश मिली थी. इस संबंध में पुलिस ने उसके चार दोस्तों किशुंक अग्रवाल, करन जायसवाल, करण खुशलानी और अंकित मल्होत्रा पर गैर-इरादतन हत्या का मामला बना उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, गौरांग के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है तथा पुलिस कमजोर केस बना रही है ताकि आरोपी छूट जाये.

इस संबंध में बिलासपुर में तथा सोशल मीडिया पर बकायदा कैंपेन किया गया था. जिसके तहत पीएमओ तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हस्तक्षेप की मांग की गई थी.

error: Content is protected !!