छत्तीसगढ़

गौरांग बोबडे केस हाईकोर्ट पहुंचा

बिलासपुर | समाचार डेस्क: गौरांग बोबडे की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग हाईकोर्ट पहुंची. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिलासपुर के गौरांग बोबडे की हत्या की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी से कराने की मांग की गई है.

बिलासपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मणिशंकर पाण्डेय ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन दाखिल कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. रिट पिटीशन में मांग की गई है कि एसआईटी में न्यायिक मजिस्ट्रेट सारे आरोपियों का नार्को टेस्ट तथा ब्रेन मैपिंग कराये.

प्रकरण में मणिशंकर पाण्डेय खुद अपनी पैरवी करेंगे. प्रकरण पर सुनवाई 26 सितंबर को निर्धारित की गई है.

उल्लेखनीय है कि अभी तक गौरांग की गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसके चार दोस्तों किंशुकु, करण जायसवाल, करण खुशलानी तथा अंकित मल्होत्रा की जमानत नहीं हुई है. उनकी जमानत अर्जी हाईकोर्ट में लगाई गई है.

error: Content is protected !!