छत्तीसगढ़धमतरी

गंगरेल बांध के दस गेट खोले गए

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित गंगरेल बांध में निरन्तर हो रहे जल भराव को ध्यान में रखकर आज सतर्कता की दृष्टि से बांध के दस गेट खोल दिए गए. गेट खोलने के पहले क्षेत्र के गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत कर दिया गया है. गंगरेल बांध से प्रति सेकेण्ड 56 हजार घन फुट पानी छोड़ा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को राजधानी रायपुर में बताया कि इस बांध में प्रति सेकेण्ड 96 हजार 595 घन फुट पानी की आवक हो रही है. बारिश से आज दोपहर तीन बजे तक बांध 94.59 प्रतिशत् भर चुका है. इसे ध्यान में रखकर दस गेट खोलकर 56000 घन फुट प्रति सेकण्ड पानी बांध से महानदी में छोड़ा जा रहा है.

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सुबह 11 बजे से बांध के गेट धीरे-धीरे खोले गए और पानी छोड़ा जाने लगा. उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे तक बांध के दस गेट खोल दिए गए हैं. कलेक्टर ने गेट खोलने से पहले आस-पास के गांवों में मुनादी के संबंध में भी जानकारी ली. बताया गया कि सुबह गेट खोलने से पहले पर्याप्त मुनादी कर आस-पास के गांवों में लोगों को सचेत कर दिया गया है.

error: Content is protected !!