छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सिलम्बम में छत्तीसगढ़ को चौथा स्थान

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय सिलम्बम प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ 15 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा. वहीं 27 स्वर्ण पदक सहित 32 पदकों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा. हालांकि, छत्तीसगढ़ को हालांकि एक भी स्वर्ण पदक नहीं मिला. झारखंड ने पांच स्वर्ण पदक के साथ 17 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बिहार ने एक स्वर्ण के साथ आठ पदक जीतकर तीसरी जगह बनाई. इसेके अलावा किसी भी टीम ने स्वर्ण नहीं जीता.

राष्ट्रीय सिलम्बम प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन अमेच्योर सिलम्बम एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की ओर से किया गया.

महाराष्ट्र के लिए रूशील ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में, रामचंद्र बादक ने सिंगल स्टिक स्विंग में, सिंगल स्टिक स्विंग के बालिका वर्ग में मुस्कान मुलनि ने, स्टिक फाइट के बालिका वर्ग में विशुपुति वाघमारे ने तथा इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में प्रथमेश ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

सिलम्बम पारंपिरक अखाड़े के लठ चालन से जुड़ा है, जिसमें खेल कौशल को शामिल कर सिलम्बम का रूप दिया गया है. सिलम्बम में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम में 59 खिलाड़ी होते हैं, तथा स्पर्धाएं भारवर्गो में बंटी होती हैं.

error: Content is protected !!