बस्तर

छत्तीसगढ़: चार नक्सली मारे गये

रायपुर | समाचार डेस्क: तेलंगाना सीमा से लगे तुमरेल के जंगल में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में सीआरपीएफ के कोबरा कमाडों, डिस्ट्रिक रेजिस्टेंट ग्रुप तथा स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है.

यह संयुक्त फोर्स 14 जुलाई को रवाना की गई थी. शनिवार को जब यह फोर्स तेलंगाना की सीमा के पास तुमरेल के जंगलों में पहुंची तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी.

संयुक्त फोर्स की जवाबी कार्यवाही में चार नक्सली मारे गये तथा बाकी जंगलों की ओर भाग खड़े हुये.

सुरक्षा बलों ने मौके से देशी भरमार बंदूक, पाइप बम तथा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किये हैं.

सबसे ज्यादा नक्सली छत्तीसगढ़ में मारे गये
उल्लेखनीय है कि इस साल 2016 में 3 जुलाई तक छत्तीसगढ़ कुल 62 नक्सली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये हैं. जिसमें से जनवरी में 21, फरवरी में 9, मार्च में 14, अप्रैल में 6, मई में 8 तथा जून में 4 नक्सली मारे गये हैं.

इस तरह से छत्तीसगढ़ में देशभर में सबसे ज्यादा नक्सली कुल 62 मारे गये हैं. छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में 26, महाराष्ट्र में 11, ओडिशा में 9, तथा आंध्रप्रदेश एवं बिहार में 5-5 नक्सली मारे गये हैं. इस साल 2016 में 3 जुलाई तक देशभर में कुल 118 नक्सली मारे गये हैं.

error: Content is protected !!