सुरक्षा बलों पर छेड़खानी का आरोप
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के समय तीन गांवों की करीब 40 आदिवासी महिलाओं के साथ छेड़छानी का मामला प्रकाश में आया है. दो आदिवासी महिलाओं ने रेप का भी आरोप लगाया है. नक्सल ऑपरेशन के समय बासागुड़ा ब्लॉक के तीन गांव पेडागुलेर, बुडीचेरू तथा गुनडाम में करीब 40 महिलाओं के साथ छेड़छानी की गई तथा उन्हें निवस्त्र किया गया. इस बात की जानकारी आण आदमी पार्टी की सोनी सोरी ने दी है.
आरोप है कि यह छेड़छानी तथा रेप की घटना 19-24 अक्टूबर के बीच में बीजापुर जिले में किया गया था.
सोनी सोरी ने कहा कि यह गांव जंगल के अंदर हैं हमने उनमें से चार आदिवासी महिलाओं को रविवार को जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के सामने पेश किया.
जिला कलेक्टर का कहना है कि किसी भी महिला ने रेप की पुष्ठि नहीं की है वहीं सोनी सोरी का कहना है कि वे गोंडी में बात कर रही थी इसलिये जिला कलेक्टर समझ नहीं पाये.
जिला कलेक्टर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है तथा इस पर कड़ी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.