छत्तीसगढ़: मादा हाथी की मौत
रायगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घड़घोड़ा के पंडरीपानी में एक मादा हाथी की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में करीब 350 हाथी बसते हैं. इन जिलों के वन क्षेत्रों में तेजी से कोयला की खदानें खुलती जा रही है.
याद रहे कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का नैसर्गिक आवासीय इलाका है, लेकिन प्रदेश सरकार उक्त क्षेत्र को पावर हब बनाने जा रही है.
हाथियों के कुदरती आवास में फैक्ट्रियां लगने के कारण वे इंसानी क्षेत्रों में धावा बोल रहें हैं. हाथियों से बचने उक्त क्षेत्र में शक्तिशाली करंट का उपयोग किया जा रहा है. करंट के कारण ही छत्तीसगढ़ बनने के बाद धरमजयगढ़ क्षेत्र में ही अब तक 24 हाथियों की मौत हो चुकी है.