छत्तीसगढ़

छग में 7 माह में 70 किसान आत्महत्या

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार के आकड़ों के अनुसार पिछले 7 माह में 70 किसानों ने आत्महत्या की है. छत्तीसगढ़ में सितंबर 2015 से लेकर 12 फरवरी 2016 के मध्य कुल 70 किसानों ने आत्महत्या की है. जिसमें से 5 परिवारों को सरकार ने 12 फरवरी 2016 तक मुआवजा दिया था.

इस तरह से छत्तीसगढ़ में कुल 165 दिनों में 70 किसानों ने आत्महत्या की हैं अर्थात् हर तीसरें दिन राज्य में एक किसान ने आत्महत्या की है.

छत्तीसगढ़ में इस दरम्यान सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या सरगुजा में 16 तथा राजनांदगांव में 15 किसानों ने आत्महत्या की है. इसी तरह से बेमेतरा में 9, बालोद में 8 तथा रायपुर जिले में 5 किसानों ने आत्मह्त्या की हैं.

संबंधित खबरें-

यूं ही मरते रहेंगे किसान?

धान के ढ़ोल की पोल

खामोश, किसान आत्महत्या जारी है

किसान मरे नहीं तो क्या करें

छत्तीसगढ़: एक और किसान ने फांसी लगाई

किसानों की खुदकुशी का सच

error: Content is protected !!