छत्तीसगढ़: एनर्जी इफिशियेंट AC जल्द
बिलासपुर | संवाददाता: एनर्जी इफिशियेंट बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखा के बाद एसी आने वाली है. एनर्जी एफिशियेंट सर्विसेज लिमिटेड जल्द ही फाइव स्टार रेटिंग वाली एयर कंडीशन लाने वाली है जिससे बिजली की बचत होगी. यह कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर बिजली की खपत कम करने वाले बल्ब, ट्यूबलाइट तथा पंखा ला चुकी है.
कम बिजली खपत वाले बल्ब तथा ट्यूबलाइट बिजली के तमाम कार्यालयों से बेचा जा रहा है. जबकि पंखा विधिक रोड पर स्थित कार्यालय से दिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि अब कम बिजली की खपत वाला एसी भी एक-दो माह में लांच हो सकता है.
गौरतलब है कि बल्ब की कीमत 65 रुपये, ट्यूब लाइट की 230 रुपये और पंखे की 1150 रुपये तय की गई है. पंखा 5 स्टार रेटिंग का है.