सरगुजा

हाथियों ने 10 हेक्टेयर फसल बर्बाद की

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में गज दल का आतंक बना हुआ है. हाथियों के दल ने लुंड्रा क्षेत्र में दर्जन भर से भी ज्यादा किसानों की 10 हेक्टेयर में लगी गन्ने तथा धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. इससे पहले हाथियों द्वारा कुचले जाने की घटना से भयभीत किसान दूर खड़े अपनी खड़ी फसल को बर्बाद होता देखते रहे.

मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में 36 हाथी, दो दलों में घूम रहें हैं. इनमें से एक दल में 25 तथा दूसरे में 11 हाथी हैं. बतौली क्षेत्र में भ्रमण करने वाला 25 हाथियों का दल सोमवार से लुंड्रा क्षेत्र में आ गया है.

उधर, अंबिकापुर से आया 11 हाथियों का दल भी लुंड्रा के चिरगा से सखौली के बीच भ्रमण कर रहा है. हाथियों ने सर्वाधिक नुकसान लुंड्रा क्षेत्र में ही किया है.

ग्रामीण हाथियों के डर से रात बाहर खुले आसमान में बिताने के मजबूर हैं. एक तो इतनी ठंड उपर से हाथियों के भय ने गांव वालों का जीना मुहाल कर दिया है.

error: Content is protected !!