छत्तीसगढ़: हाथियों से पीड़ितो का धरना
जशपुर | समाचार डेस्क: हाथियों की समस्या से जूझ रहें फरसाबहार के लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आये. उन्होंने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में हाथियों के साथ संघर्ष में मानव के संरक्षण को प्राथमिकता देने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि जिलें में अब तक दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीण मौत के गाल में समा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि फरसाबहार और पत्थलगांव तहसील में गत तीन-चार महिने से हाथियों ने भयंकर उत्पात मचा रखा है. घर व खेतों के तबाह होने से अब ग्रामीणो के सब्र का बांध टूटने लगा है.
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में हाथियों के आक्रमण से जूझ रहे ग्रामीणों की सुरक्षा में वन विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर भी नाराजगी जताते हुए ग्राम वन समिति को आवश्यक साजो समान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सीधे तौर पर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपने की मांग की गई है.