छत्तीसगढ़ में बिजली का झटका
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें 76 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं. राज्य सरकार ने गुरुवार को यह फैसला सार्वजनिक किया. बढी हुई दरें एक जुलाई से लागू होंगी.
इससे पहले ही नियामक आय़ोग ने बिजली की दरों को लेकर जनसुनवाई की थी. उस समय विपक्ष समेत दूसरे संगठनों ने भारी विरोध किया था.लेकिन माना जा रहा था कि सरकार कम से कम 20 फीसदी तक का इजाफा बिजली दरों में हो सकता है. सरकार ने जो नई दरें लागू की हैं, उसमें पुराने तरीके के बजाये कई फेरबदल किये गये हैं.
कृषि के क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 76.22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं स्टील उद्योग के लिये 2 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है. घरेलू बिजली की दर में लगभग 21 फीसदी की बढोत्तरी हुई है.