बिलासपुर

चुनाव ख़र्च: ख़ुदकुशी की कोशिश

बीबीसी | आलोक प्रकाश पुतुल: छत्तीसगढ़ में कर्ज लेकर चुनाव लड़ने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश सामने आई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पंचायत चुनाव हारने के बाद चुनाव के दौरान हुए ख़र्च से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने ज़हर पीकर आत्महत्या की कोशिश की.

सभी को नाज़ुक हालत में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

हाल ही में ख़त्म हुए पंचायत चुनाव में सकरी इलाके की सुकृता कौशिक ने जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. वे चुनाव हार गई थीं. पुलिस ने बीबीसी को बताया कि सुकृता ने चुनाव में कम से कम छह लाख रुपए ख़र्च किए थे. ज़्यादातर रक़म उधार ली गई थी.

इस कारण सुकृता और उनके पति के बीच अनबन चल रही थी. माना जा रहा है कि इसी के चलते सुकृता ने अपने चार बच्चों के साथ देर रात ज़हर खा लिया.

पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा तय न होने से कुछ लोगों ने साहूकारों के पास गहने रखे तो कई ने फ़सल, ज़मीन-जायदाद बेचकर पैसे जुटाए थे.

कई गांवों में तो 50 से 70 लाख रुपए तक की रक़म पंचायत चुनाव में ख़र्च की गई है.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच के संयोजक गौतम बंदोपाध्याय ने कहा, “यह समाज और सरकार दोनों की ज़िम्मेवारी है कि वह चुनाव में बेतहाशा ख़र्च पर रोक लगाए.”

error: Content is protected !!