छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ: आमदनी 10 फीसदी बढ़ेगी

रायपुर | संवाददाता: आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी की बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा गुरुवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि पिछले साल के प्रति व्यक्ति आय 58 हजार 547 रूपए की तुलना में 2015-16 में प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय 64 हजार 442 रूपए अनुमानित है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रचलित भावों पर राज्य की आर्थिक विकास दर 13.20 प्रतिशत अनुमानित है. आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में यह वृद्धि उल्लेखनीय है. इसी अवधि में देश की आर्थिक विकास दर 11.59 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 के अग्रिम अनुमान के अनुसार प्रचलित भाव पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2013-14 की तुलना में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन में वृद्धि 14.18 प्रतिशत, खनिज, विनिर्माण, निर्माण एवं विद्युत, गैस एवं जल आपूर्ति में वृद्धि 10.62 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में वृद्धि 15.21 प्रतिशत होना संभावित है.

प्रचलित भाव पर वर्ष 2013-14 के संशोधित अनुमान अनुसार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 12.10 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है.

वर्ष 2014-15 के लिए प्रचलित भाव पर राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद दो लाख 10 हजार 192 करोड़ रूपए अनुमानित है. वर्ष 2013-14 के लिए राज्य का सकल घरेलू उत्पाद एक लाख 85 हजार 682 करोड़ है.

वर्ष 2014-15 के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र में योगदान क्रमशः 22 प्रतिशत, 38 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अनुमानित है. वर्ष 2014-15 में प्रचलित भाव पर प्रति व्यक्ति आय 64 हजार 442 रूपए अनुमानित है, जो कि वर्ष 2013-14 के 58 हजार 547 रूपए की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है.

error: Content is protected !!