छत्तीसगढ़धमतरी

खनन माफिया का एसडीएम पर हमला

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के धमतरी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इतने बुलंद हैं कि उन्हें एसडीएम पर हमला करने से भी गुरेज नहीं है. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के देवपुर गांव का है. जहां के नगरी सिहावे इलाके में मुरम माफिया रामविलास सिन्हा और उसके बेटे पंकज ने एसडीएम संदीप अग्रवाल तथा उनके अंगरक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया.

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एसडीएम संदीप अग्रवाल को सूचना मिली थी कि इलाके में मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है. जब एसडीएम संदीप अग्रवाल वहां पहुंचे तो अवैध खनन का काम जारी था. एसडीएम ने उसे रोकने का आदेश दिया. इससे कुपित होकर मुरम माफिया रामविलास सिन्हा तथा उनके बेटे पंकज सिन्हा ने पहले अंगरक्षक पर फिर एसडीएम पर हमला कर दिया.

घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ अवैध खनन, सरकारी अधिकारी पर हमला करना तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध दर्ज कर लिया गया है.

error: Content is protected !!