छत्तीसगढ़: तूफानी हवा की चेतावनी
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तूफानी हवा चलने की चेतावनी दी है. यह स्थिति राज्य के उत्तरी हिस्से में बने ऊपरी हवा के चक्रवात और द्रोणिका के कारण बनी है. इस दोहरे सिस्टम के असर से रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई थी. बस्तर और राजधानी रायपुर के आसपास कहीं-कहीं आंधी के साथ तेज वर्षा हुई. मौसम की यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है.
मौसम विज्ञानी एम.गोपाल राव ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है. यह करीब डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में ही ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसका पूरे राज्य के मौसम पर असर पड़ रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान तूफानी हवा के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.