बस्तर

छत्तीसगढ़ में शहीद तेलंगाना का जवान

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. जवान का शव मंगलवार सुबह उसके गृहनगर भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम रेड्डी स्थित सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के शिविर पर नक्सलियों ने अचानक जंगल की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी. शिविर में मौजूद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. परिणामस्वरूप दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए.

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक जवान सतीश गौर के पेट एवं छाती में गोली लगी, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि सतीश गौर तेलंगाना प्रांत के आदिलाबाद के निवासी थे. बीजापुर जिला मुख्यालय में सतीश के शव को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने के बाद हेलीकॉप्टर से उनका शव मंगलवार सुबह गृहनगर रवाना कर दिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को एक अन्य घटना में उसूर थाना क्षेत्र के गुज्जापरती गांव में सौर संयंत्र स्थापित करने गए कर्मचारियों की आठ-10 हथियारबंद नक्सलियों ने पिटाई कर दी. भयवश कर्मचारी मोटरसाइकिल से भागने लगे तो नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल सहित जेब में रखी नगदी लूट ली.

error: Content is protected !!