ऐसी होगी बस्तरिया बटालियन
रायपुर | संवाददाता: सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन में भर्ती अक्टूबर शुरु से होगी. इसके लिये जारी विज्ञापन के अऩुसार कुल 743 पदों पर भर्ती की जायेगी. जिसमें से 639 पद सामान्य ड्यूटी के कान्सटेबल के लिये तथा 104 पद दस्तकारों के लिये हैं.
104 कान्सटेबल दस्तकारों के पद में 22 पद बिगुलवालों के लिये, 3 पद मोचियों के लिये, 27 पद खानसामों के लिये, 17 पद पानी ढोने वालों के लिये, 17 पद सफाई कर्मचारियों के लिये, 8 पद नाईयों के लिये तथा 9 पद बर्तन धोने वालों के लिये हैं.
इनमें कान्सटेबल दस्तकारों के 104 पद हैं जिन्हें निम्न काम करना आने चाहिये-
बिगुलवाला- बिगुल बजाना.
मोची- जूता पालिस, उपकरणों का उपयोग करना, चमड़ा काटना, जूते सिलना तथा मरम्मत करना एवं नये जूते बनाना.
माली- पौधारोपण की जानकारी, पौधों का रखरखाव, बीजों की जानकारी और उनके मौसम, उर्वरक तथा खादों की जानकारी.
ख़ानसामा- रोटी, चावल, सब्जी, दाल, सांभर, इडली बनाना आदि. मटन, मछली, अंडा व खीर बनाना.
पानी ढोने वाला- बर्तन धोना, रोटी के लिये आटा गूंथना और सब्जी काटना.
सफाई कर्मचारी- फर्श धोना, टायलेट, बाथरूम तथा खुले इलाके की सफाई करना.
नाई- उपकरणों का उपयोग करना, बाल काटना तथा दाढ़ी बनाना.
धुलाई वाला/ वाली- कपड़े धोना, खाकी ड्रेस, उनी वस्त्र, वर्दी को प्रेस करना.
महिला नाई- उपकरणों का उपयोग आना तथा महिलाओँ के बाल काटना.
33 फीसदी पद महिलाओं तथा 10 फीसदी पद एक्स-सर्विसमेन के लिये आरक्षित हैं. सभी पदों के लिये आदिवासी होना आवश्यक है. पदों में भर्ती जिलेवार होगी. बीजापुर के लिये 139 पद, दंतेवाड़ा के लिये 146 पद, सुकमा के लिये 142 पद तथा नारायणपुर के लिये 74 पद हैं.
सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के उम्मीदवारों के लिये बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा तथा नारायणपुर का निवासी होना अनिवार्य है.
वेतनमान- सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700-30,200 रुपये प्रतिमाह. इसके अलावा महंगाई भत्ता, राशन भत्ता, रहने की व्यवस्था, मुफ्त वर्दी, मुफ्त चिकित्सा तथा साल में एक बार छुट्टी के समय पास मिला करेगा.
योग्यता- भारत की नागरिकता. 10वीं या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता. 1 अगस्त को उम्र 18 से 28 साल के बीत की हो. पुरुषों की लंबाई 153 सेन्टीमीटर तथा छाती 74.5 सेन्टीमीटर होना तथा महिलाओं के लिये लंबाई 140 सेन्टीमीटर होना चाहिये. वजन लंबाई के अनुसार होना चाहिये जिसमें 10 फीसदी कम चलेगा. कान्सटेबल के लिये शारीरिक योग्यता 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना तथा दस्तकारों के लिये 10 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है. इसके बाद चिकित्सीय जांच में फिट होना जरूरी है.
भर्ती- भर्ती इन चारों जिलों में विशेष अभियान के तहत होगी जो अक्टूबर माह से शुरु होगी. जिसकी लिखित परीक्षा 6 नवंबर को होगी.