छत्तीसगढ़

रेल किराया: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध

रायपुर | एजेंसी: रेलवे यात्री किराये और माल भाड़ा में वृद्धि के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में कांग्रेसियों ने विरोध किया. रायपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी दोपहर को शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सामने इकठ्ठे हुए. वहां से रैली के रूप में भाजपा दफ्तर की ओर बढ़े तो उन्हें रास्ते में पुलिस बल की मदद से रोक लिया गया. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई और केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध किया. इसी तरह छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, कवर्धा, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर में भी रेल भाड़ा वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन हुआ.

error: Content is protected !!