काले कपड़े में पहुंचे कांग्रेसी विधायक
रायपुर । संवाददाता : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस के सभी विधायक काले वस्त्र पहनकर सदन में पहुंचे. सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
दरभा घाटी हमले के विरोध में काले वस्त्रों में सदन में पहुंचे कांग्रेसी विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी शुरू कर दी. शोर-शराबे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. दूसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने फिर हंगामा किया.
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि रणनीति के तहत वे सरकार पर आक्रमण करेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वे सरकार के किसी भी आयोजन व परामर्श बैठक में शामिल नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हंगामे के बीच ही सदन में 2015 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया.