छत्तीसगढ़

किरणमयी, वाणी समेत 45 को टिकट

रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में अपने 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिये 17 लोगों को पार्टी की टिकट दी थी. सोमवार की देर शाम कांग्रेस पार्टी ने 45 और नामों की घोषणा की है.

जिन 45 नामों की घोषणा की गई है, उसमें बैकुंठपुर से वेदांति तिवारी, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, कुनकुरी से अब्राहम तिर्की, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, लैलूंगा से ह्रदयराम राठिया, रायगढ़ से शक्राजीत नायक,रामपुर से श्यामलाल कंवर, कटघोरा से बोधराम कंवर, पाली-तानाखार से रामदयाल उइके, मरवाही से अमित जोगी, कोटा से रेणु जोगी, लोरमी से धरमजीत सिंह, मुंगेली से चंद्रभान बारमते, तखतपुर से आशीष सिंह ठाकुर, बिलासपुर से वाणी राव, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, सक्ति से सरोजा राठैर, जैजेपुर से महंत रामसुंदरदास, पामगढ़ से श्रीमति शेषराज हरवंश, सरायपाली से हरिदास भारद्वाज, बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी से परेश बागबहरा, महासमुंद से अग्नि चंद्राकर, कसडोल से राजकमल सिंघानिया, भाटापारा से चैतराम साहू, रायपुर ग्रामीण से सत्यानारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर से कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर दक्षिण से किरणमयी नायक, अभनपुर से धनेंद्र साहू, राजीम से अमितेष शुक्ला, सिहावा से अंबिका मरकाम, कुरुद से लेखराम साहू, धमतरी से गुरमुख सिंह होरा, डोंडीलोहारा से अनिता भेड़िया, पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई नगर से बदरुद्दीन कुरैशी, साजा से रवींद्र चौबे, बेमेतरा से ताम्रध्वज साहु, नवागढ़ से अनिता पात्रे, डोंगरगढ़ से डाक्टर धनेश्वर पाटिला और खुज्जी से भोलाराम साहू को टिकट मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!