छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कांग्रेस करेगी बवाल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल तथा टीएस सिंहदेव मंगलवार को राजधानी में गिरफ्तारी देंगे. उनके साथ पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा एवं मोहम्मद अकबर भी गिरफ्तारी देंगे. कांग्रेस राजधानी में जेल भरो आंदोलन पर खास फोकस कर रही है. खबर हा कि इनके साथ भाजपा से कांग्रेस में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी करुणा शुक्ला एवं झीरम हमले में मृत नंदकुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल भी गिरफ्तारी देंगे.

राजधानी रायपुर के अलावा कांग्रेस जिलों में भी 5-10 हजार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी देने की तैयारी में है. इसके लिये जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज्योत्सव के दिन गिरफ्तारी देकर रमन सरकार का विरोध करना चाह रही है.

जेल भरो आंदोलन के मुद्दे-
*झीरम कांड में सीबीआई जांच के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच.
*काला धन वापसी के बाद भी मोदी ने नहीं निभाया वादा.
*धान का सर्मथन मूल्य एवं बोनस किसानों को नहीं मिला.
*चिटफंड कंपनियों ने डकारे करोड़ों रुपये.
*प्रदेश में अफसरशाही हावी.
*बस्तर में फर्जी नक्सली मुठभेड़.
*मुलमुला में दलित की पुलिस हिरासत में मौत.
*महिलाओं के साथ अत्याचार एवं अनाचार.
*राजधानी में गोलीकांड.
*पेट्रोल-डीजल महंगा, दाल सहित खाद्य सामग्री महंगी.
*धान खरीदी में एक-एक दाना धान की नहीं हो रही खरीदी.

error: Content is protected !!