छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगा: जोगी
सारंगढ़ | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है और अगली सरकार कांग्रेस ही बनाएगी.
सारंगढ़ के स्थानीय खेलभांठा मैदान में आयोजित जनसभा में जोगी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए 19 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
जोगी ने कहा कि राज्य में काबिज वर्तमान सरकार की कुनीति व भ्रष्टाचार से जनता तंग आ गई है. उन्होंने इस दरम्यान कई छत्तीसगढ़ी मुहावरों की लड़ी छोड़ते हुए उपस्थित जनसमूह से कहा, “प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और आप सभी का साथ हमारे हाथ छाप को चाहिए. आप यहां से विधायक बनाकर देंगे तभी कांग्रेस की सरकार रायपुर में बनेगी.”
टिमरलगा गुड़ेली क्षेत्र के कांग्रेसी नेता मोहन पटेल, केड़ार क्षेत्र के रामगोपाल साहू, सालर कनकबीरा क्षेत्र के गिरिजा साहू ने भी जनसभा को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पवन केजरीवाल भी हेलीकॉप्टर से पुसौर के लिए रवाना हुए.