छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में गया है. भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के मनोज मांडावी जीत गये हैं.रविवार को चल रही मतगणना बहुत कांटे के मुकाबले के बीच आगे बढ़ रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को विपक्षी कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 75 सीटों पर सुबह 11 बजे तक भाजपा 38 विधानसभा क्षेत्रों पर बढ़त हासिल किए हुए थी, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही थी. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए थी.

वोट प्रतिशत के नजरिए से कांग्रेस 40.95 प्रतिशत वोट के साथ अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा से सिर्फ कुछ कदम पीछे है. भाजपा को 41.03 प्रतिशत वोट मिले हैं.

मतगणना के तीसरे-चौथे चरण के बाद के रुझानों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भाजपा को कांग्रेस से हार का मुंह देखना पड़ा है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव से प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अल्का उदय मुदियार से 4,000 वोट आगे चल रहे हैं.

इधर, दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा के बेटे अरुण वोरा अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार से 2,500 वोट से आगे चल रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा विधानसभा क्षेत्र और उनके बेटे अमित जोगी मारवाही विधानसभा क्षेत्र में बढ़त हासिल किए हुए हैं.

निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के पास 50 जबकि कांग्रेस के पास 38 सीटें हैं.

error: Content is protected !!