छत्तीसगढ़

विषाक्त प्रसाद: मृतकों के परिजनों को 1लाख

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बोड़ा में विषाक्त प्रसाद खाने पर तीन लोगों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने तीनों मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की है.

छत्तीसगढञ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना में बीमार हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और जिला प्रशासन को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं.

ज्ञातव्य है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आज सवेरे चार बजे मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने क्षेत्र के एसडीएम को घटना की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए.

error: Content is protected !!