12वीं में बिलासपुर का शुभम अव्वल
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के परीक्षा में बिलासपुर का शुभम बख्सी प्रथम स्थान पर आया है. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 12वीं का परिणाम की घोषणा की. परिणाम 73.43 प्रतिशत रहा. लड़कियों इस बार फिर अपना परचम लहराया है, जिनमें 75.83 प्रतिशत लड़कियों ने और 71.19 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में दो लाख 80 हजार 329 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से दो लाख 77 हजार 114 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, दो लाख दो हजार 646 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 47 हजार 88 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इसी प्रकार एक लाख छह हजार 461 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 48 हजार 164 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किया गया. बोर्ड ने 33 हजार 131 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया.
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2016 में 713 परीक्षार्थियों को खेलकूद, 183 स्काउट-गाइडर, 5 एनसीसी एक एनएसएस और 479 अनुदेशक सहित कुल एक हजार 381 परीक्षार्थियों को बोनस अंक का लाभ प्रदान किया गया है.
मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2016 में कुल दो हजार 105 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें 2096 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल इन परीक्षार्थियों में एक हजार 204 बालक और 892 बालिकाएं हैं, इनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2031 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 97.41 प्रतिशत है.
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा वर्ष 2016 में हाइयर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम पूरे उत्तर भारत और मध्यम भारत क्षेत्र में सर्वप्रथम घोषित किया गया. उन्हें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अस्थायी मेरिट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त होने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा भी की.
इनमें मेरिट में सरस्वती शिशु मंदिर हाइयर सेकेंडरी स्कूल राजकिशोर नगर बिलासपुर से शुभम बख्शी ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया है. इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर दो विद्यार्थी में से केरियर पाइंट वर्ड स्कूल बिलासपुर के सुधांशु तिवारी और सरस्वती शिशु मंदिर हाइयर सेकेंडरी स्कूल नैला-जांजगीर के रन्तिदेव राठौर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किया.
तृतीय स्थान पर तीन विद्यार्थी में से जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुमारी श्रीया शुक्ला, सरस्वती शिशु मंदिर हाइयर सेकेंडरी स्कूल सी.एस.ई.बी के आयुश पांडेय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अडवाल बस्तर के गौरव देवांगन ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2016 की कक्षा 12 वीं का परिणाम वोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.net पर उपलब्ध है. इसके अलावा अन्य 10 वेबसाइटों (http://results.cg.nic.in, www.cgsos.in, www.jagranjosh.com,www.india results.com, www.examresults.net, www.chhattisgargeducation.net,www.knowyourresult.com,www.Results.khaskha…, www.patrika.com) पर भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं.