छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: चीनी लाइट्स की ब्रिकी घटी

रायपुर | संवाददाता: इस बार दीवाली में छत्तीसगढ़ में बिकने वाली चीनी लाइटों की बिक्री काफी घट गई है. कारोबारियों के अनुमान के अनुसार हर साल दीवाली में राज्य में करीब 15 करोड़ रुपयों का चीनी लाइटों का कारोबार होता है. जबकि इस साल यह 5-6 करोड़ रुपये कम हुआ है.

उल्लेखनीय है कि चीनी हैलोजन लाइटों से आखों में सूजन की घटना बड़े पैमाने पर होने के बाद राज्य सरकार ने उनकी बिक्री पर बैन लगा दिया है. जिससे लोग अब चीनी झालरों तक से परहेज करते नज़र आ रहें हैं.

चीनी लाइटों का खौफ गांवों तक फैल गया है. राजधानी रायपुर के थोक कारोबारियों का कहना है कि हर साल गांवों से जितने चिल्हर दुकानदार आते थे इस बार उससे 30 फीसदी कम आ रहे हैं.

रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों के अनुसार इस बार बैन के बाद फैली अफवाह और सोशल मीडिया पर चीनी उत्पादों के विरोध के आंदोलन ने बाजार को जोरदार नुकसान पहुंचाया है.

उनके अनुसार, सिर्फ रायपुर में ही इनका कारोबार करने वालों को 40 से 50 लाख रुपए का घाटा हुआ है.

error: Content is protected !!