रायपुर

रतनजोत बीज खाकर 8 बच्चे बीमार

बेमेतरा | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंडरभट्ठा में 8 बच्चे रतनजोत बीज खाकर बीमार हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों के अभिभावक रामखिलावन यादव ने बताया कि सभी बच्चे घर में खेल रहे थे. एक-दो बच्चे शौच के लिए पीछे बाड़ी गए, जहां से रतनजोत बीज लेकर वापस घर आए और मूंगफली समझकर खाने लगे.

खाने के कुछ घंटों बाद उन्हें उल्टी होने पर शाम पांच बजे एंबुलेंस से बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पीड़ित कविता साहू पिता श्याम लाल वर्षीय 13, दुर्गा यादव पिता मोहित राम वर्षीय 8, नेहा साहू पिता केशव वर्षीय 7, रेवती यादव पिता रामखिलावन वर्षीय 10, झम्मन यादव पिता रामखिलावन वर्षीय 6 जसबरी पिता पोखन साहू वर्षीय 12, राजेश्वरी पिता पोखन साहू वर्षीय 9 नीतू यादव वर्षीय 8 का इलाज चल रहा है.

जिला अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि रतनजोत खाने से पेट दर्द उल्टी होने की शिकायत है. अभी सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. तबीयत जल्दी ठीक होने की उम्मीद है. स्थिति बिगड़ने पर राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा.

error: Content is protected !!