राष्ट्र

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में बदलाव

रायपुर | संवाददाता: 10वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में बदलाव होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के नियमों में आगामी परीक्षा से बदलाव किया जा रहा है.

गत वर्ष 10वीं की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के बाद 10-20 अंक पाने वाले 1363, 20-30 अंक पाने वाले 210, 30-40 अंक पाने वाले 51 तथा 40 से अधिक अंक पाने वाले 50 परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों में परिवर्तन हुआ था.

इसी तरह से गत वर्ष 12वीं की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के बाद 10-20 अंक पाने वाले 1440, 20-30 अंक पाने वाले 180, 30-40 अंक पाने वाले 41 तथा 40 से अधिक अंक पाने वाले 20 परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों में परिवर्तन हुआ था.

* इसके तहत बोर्ड परीक्षा में पुनर्गणना तथा पुनर्मूल्यांकन का पात्रता केवल उन परीक्षार्थियों को होगी जिन्हें किसी भी विषय में 20 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक अंक मिले हैं.

* शून्य से लेकर 20 फीसदी तथा 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वालों को पुनर्गणना तथा पुनर्मूल्यांकन की पात्रता नहीं होगी.

* 80 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका को दो से तीन बार जांचा जायेगा ताकि प्रावीण्य सूची को लेकर किसी तरह का विवाद न हो.

अभी तक किसी भी विषय में कितने भी अंक मिलने पर उत्तरपुस्तिका का पुनर्गणना तथा पुनर्मूल्यांकन कराया जा सकता था.

error: Content is protected !!