छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: वंदना ग्रुप पर सीबीआई छापा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के वंदना विद्युत लिमिटेड में गुरुवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने छापा मारा. दिल्ली से आई 15 सदस्यीय सीबीआई टीम के आने की भनक छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को भी नहीं थी. सीबीआई ने वंदना ग्रुप के कोल ब्लॉक में अनियमितताओं की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर, बिलासपुर, कोरबा तथा रायगढ़ के ठिकानों पर छापा मारा.

दिल्ली स्थित सीबीआई के प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने समाचारों के हवाले से बताया कि वंदना विद्युत ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा गया है. जिसमें अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीबीआई प्रवक्ता का कहना है कि कुछ सरकारी अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है. वंदना ग्रुप के निदेशक विनोद अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल तथा विजित अग्रवाल हैं.

वंदना ग्रुप वर्तमान में बिलासपुर में आठ मेगावाट का बायोमास प्लांट चलाता है. इस ग्रुप ने साल 2007 में 540 मेगावाट के कोल आधारित ताप विद्युत परियोजना के लिये छत्तीसगढ़ सरकार तथा छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के साथ समझौता किया था. जिसे कोरबा के सलोरा गांव में लगाया जाना था.

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार वंदना ग्रुप पर झूठे दस्तावेज पेश करने तथा अनियमितताओं का आरोप है.

छापे में सीबीआई ने कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं.

error: Content is protected !!