बिलासपुर डीआएम ऑफिस में CBI छापा
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर के ऑफिस में शनिवार को सीबीआई ने छापा मारा. भिलाई से आई सीबीआई की टीम ने बिलासपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव कटियार को 25 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआई के छापे के बाद बिलासपुर रेलवे जोन में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सेफ्टी काउंसिलर शहडोल के अस्सिटेंट लोको पायलट विजय कुमार से 25 हजार की घूस ले रहा था.
शहडोल के अस्सिटेंट लोको पायलट विजय कुमार पर एक जांच चल रही है. जिसके एवज में आरोपी रेलवे अफसर उससे घूस ले रहा था. विजय कुमार पर आरोप है कि उसने शहडोल से कटनी रेल ले जाते हुये सुरक्षा नियमों की अवहेलना की थी.
यदि इसी तरह से रेलवे अफसर सुरक्षा की धज्जियां उड़ने के बाद घूस लेकर उसे दबा देगें तो यात्रियों की सुरक्षा का क्या होगा.
उल्लेखनीय है कि आरोपी रेलवे काउंसिलर का वेतन 50 हजार रुपये प्रतिमाह के करीब है. इसके अलावा भी रेलवे की ओर से निवास तथा चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाती है.