बस हड़ताल से लाचार जनता
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सोमवार से शुरु हुये बसों की हड़ताल से यात्री परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि बस ऑपरेटरों ने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन बस हड़ताल पर हैं. जाहिर है कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बसों के पहिये थमने से यात्री बस स्टैंड में घंटों से बैठे हैं.
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ प्रसासन ने यात्रियों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में करीब सात हजार बसें तथा मिनी बसे चलती हैं.
बसों के पहिये थमने से उन स्थानों के यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां, ट्रेने नहीं चलती हैं.
रविवार को बस ऑपरेटर संघ के साथ अधिकारियों की बैठक से कोई नतीजा नहीं निकला.
यात्री जहां बस ऑपरेटरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगा रहें हैं वहीं, बस ऑपरेटरों का कहना है कि इस हड़ताल से उन्हें भी दो करोड़ रुपयों का नुकसान प्रतिदिन के हिसाब से होगा.