छत्तीसगढ़ बजट: 7 हजार नौकरियां मिलेंगी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बजट में करीब 7 हजार नौकरियों का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश 2017-18 के बजट प्रस्तावों को सदन की हरी झंडी मिल जाने के बाद 16 विभागों में 6,843 नई नौकरियां सृजित हो जायेंगी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से किसी भी बजट में इतने नौकरियों का प्रावधान कभी नहीं रहा है. मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा पेश बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा विधानसभा में जारी है. अगले कुछ दिनों में यब बजट पारित हो जायेगा. उसके बाद इन नई नौकरियों के लिये रास्ते खुल जायेंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी संख्या में स्कूलों के उन्नयन तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को 24 घंटे खुले रखने के लिये नये पदों को मंजूरी दी है.
* पुलिस विभाग में 410 नये पद मंजूर किये गये हैं. राज्य में नये थाने खोलने तथा चौकियों के लिये 165 पदों का सृजन किया गया है.
* भू-अभिलेख विभाग में 44, राजस्व विभाग में निरीक्षकों के 200, पटवारियों के 300 नये पद निर्मित किये गये हैं. नायब तहसीलदारों के 50 तथा तहसीलदारों के 27 नये पद मंजूर किये गये हैं.
* स्वास्थ्य विभाग में सर्वाधिक नये पद सृजित किये गये हैं. इनमें सेंदरी मानसिक अस्पताल में 80, बालोद शिशु क्लीनिक में 91, पंडरिया में मातृ-शिशु क्लीनिक के लिये 55 तथा कवर्धा, बालोद, जांजगीर, बेमेतरा, मुंगेली के जिला अस्पतालों के लिये 40 चिकित्सक समेत 300 पद स्वीकृत किये गये हैं.
* राज्य में सब-डिवीजन कार्यालय शुरु करने के लिये 8 डिप्टी कलेक्टर समेत 56 पद सृजित किये गये हैं.
* कृषि विभाग में 30 पद, पशु औषधालयों के लिये 87, राजनांदगांव वेटेनरी कॉलेज के लिये 35, प्रयोगशाला के लिये 63 एवं मत्स्य निरीक्षकों के 50 नये पद सृजित किये गये हैं.
* स्वास्थ्य विभाग में 902 नये पद स्वीकृत किये गये हैं जो स्वास्थ्य केन्द्रों तथा पोषण केन्द्रों के लिये है. इनमें गौरेला, कटघोरा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर के अस्पताल तथा पोषण केन्द्र शामिल हैं.
* स्कूल शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण संचनायलयों के लिये 1960 पद स्वीकृत किये गये हैं.
* शिक्षा विभाग में नये कॉलेज खोलने तथा नये पाठ्यक्रम के लिये 378 पद स्वीकृत किये गये हैं.
संभव है कि नये सृजित पदों को फिलहाल प्रतिनियुक्ति तथा पदोन्नति से भरा जाये उसके बाद ज्यादातर पदों के लिये भर्ती होगी.