छत्तीसगढ़: बाल-बाल बचे बृजमोहन
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. लोक सुराज कार्यक्रम के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जिस विमान में सवार हुए, उसका एक इंजन अचानक बंद हो गया. इंजन के बंद होने की जानकारी मिलते ही पायलट ने विमान वापस लौटाया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की.
लैंडिंग के बाद मंत्री ने बृजमोहन ने कहा कि पायलट की सूझबूझ की वजह से वे और विमान में उनके साथ बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं.
मंत्री लोक सुराज अभियान के लिए नारायणपुर जिले के लिए निकले थे. इसके लिए सरकारी हेलीकॉप्टर में सवार होकर वे नारायणपुर के लिए रवाना हुए थे.
उड़ान भरने के कुछ देर बाद पायलट को पता चला कि एक इंजन में खराबी आने की वजह से वह काम नहीं कर रहा. इसके बाद उसने रायपुर एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम से संपर्क किया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.