ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ा
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना 64 वाहन चालकों को भारी पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस के प्रतिवेदन पर गुरुवार को आरटीओ ने 64 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिए. यह पहली बार हुआ है कि एक साथ इतनी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.
आरटीओ ने आने वाले समय में और भी चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के संकेत दिए हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में शराब सेवन कर दोपहिया चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने तथा रेड सिग्नल जंप कर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 64 दोपहिया चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने तक के निरस्त किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, वे अगर दोबारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनका लाइसेंस स्थायी रूप से हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा और उनके नाम काली सूची में डाले जाएंगे. काली सूची में नाम शामिल होने पर कभी भी इन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस दोबारा नहीं बन पाएंगे.