छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: महादेवघाट में बोट फंसी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायपुर के महादेवघाट में एक बोट भंवर में फंस गई. जिसमें सवार चार नगर सैनिकों को बचा लिया गया. जबकि बोट में सवार एक नगर सैनिक के चचेरे भाई की तलाश जारी है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस नगर सैनिकों की लापरवाही बताई. जिस स्थान पर बोट भंवर में फंसी वहां पर जाने की मनाही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोट में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने आये थे. मिली जानकारी के अनुसार नगर सैनिक सुरक्षा जैकेट पहने हुये थे.

गोताखोरों की टीम लगातार महादेवघाट में तलाश जारी रखे हुये है.

उल्लेखनीय है कि बारिश में लोगों को खारुन नदी में उतरने से रोकने और महादेव घाट के आसपास की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी. पिछले साल कुछ लोगों के खारुन नदी में डूबने के बाद इस साल बारिश के आते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया.

यही वजह है कि नदी और घाट की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये थे. इसके बावजूद नगर सैनिकों की लापरवाही से बोट तेज भंवर में फंस गई. जिसमें पांच सवारों में से एक अभई तक लापता है.

error: Content is protected !!