ब्लॉस्ट में कई नक्सली मारे गये
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार रात कुछ नक्सली सुरक्षा कर्मियों की जान जोखिम में डालने के लिए एनएच-63 पर आईईडी लगा रहे थे. उसी दौरान किसी चूक से आईईडी ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट में एक नक्सली कमांडर सहित कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
घटना की पुष्टि करते हुए भैरमगढ़ एसडीओपी अनंत साहू ने बताया कि शुक्रवार को कुछ नक्सली बोदली-फुंडरी के बीच सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे आईईडी लगा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, कुछ नक्सली बोदली-फुंडरी के बीच मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर अंदर आईईडी लगाने में जुटे हुए थे. इसी बीच असावधानी के चलते आईईडी में विस्फोट हो गया. इस घटना में कम-से-कम 4 से 5 नक्सलियों के मारे या घायल होने का अंदेशा जताया गया है.
पुलिस के मुताबिक मौके पर मिले खून के दाग-धब्बों से कुछ लोगों के मरने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल में आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, इस घटना में 2 अन्य घायल हैं, जबकि इसके एक दिन पहले ही कोंटा इलाके में आईईडी की चपेट में आकर एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी.