रायपुर

छत्तीसगढ़: 230 Cr का काला धन सरेंडर

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कारोबारियों ने 230 करोड़ रुपयों का काला धन सरेंडर किया है. इससे आयकर विभाग को 60 करोड़ रुपयों से ज्यादा का टैक्स मिलेगा. आयकर सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.

छत्तीसगढ़ में काला धन सरेंडर करने वालों में ज्यादातर बिल्डर हैं. उऩके द्वारा दिये दस्तावेजों से बड़े-बड़े निवेशों का पता चलता है.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने 30 सितंबर 2016 तक काला धन सरेंडर करने वालों को टैक्स लेने के बाद कार्यवाही न करने की बात कही है.

देश में कालाधन रखने वालों के लिए इनकम डिस्क्लोजर स्कीम-2016 की घोषणा 2016-17 के बजट में की गई थी. इसके तहत 1 जून से 30 सितंबर तक आयकर विभाग को कालेधन की जानकारी दी जा सकती है. स्कीम के तहत घोषित संपत्ति पर 45% टैक्स (पेनाल्टी समेत) देना पड़ेगा.

error: Content is protected !!